पंकज उदास के गाने और उदास नहीं, खुश कर देती है

pankaj udhas gazal singer turns 68 today

पंकज उदास। गज़ल गायिकी का एक ऐसा नाम जिसे हिंदुस्तान समेत दुनियाभर में ख्याति प्राप्त है। और ख्याति प्राप्त हो भी क्यों ना, इसके लिए उन्होंने सालों म्हणत जो किये हैं। आज गज़ल का यह कद्दावर सिंगर “शायद” आउट ऑफ ट्रेंड हो गए हों लेकिन जो लैंडमार्क उन्होंने सेट कर दिया है उसके आस-पास भी पहुँचना किसी के लिए सपने सरीखा हो सकता है। हमने शायद इसीलिए कहा क्योंकि आजकल उनके गाने आने कम हो गए हैं, लेकिन जो उनको एक बार सुन लिए हैं उनके लिए वो ऑलवेज इन ट्रेंड ही रहेंगे। अपने जीवन में एक और वसंत जोड़ने जा रहे पंकज उदास जी का आज बर्थडे होता है। आज यानी की 17 मई।

सौराष्ट्र, गुजरात के जेतपुर से आने वाले पंकज उदास की शुरूआती शिक्षा गुजरात के ही भावनगर में हुई थी। उसके बाद उनका परिवार मुंबई आ गया और वो फिर आगे की पढाई सेंट जेवियर्स कॉलेज से की। पंकज उदास तीन भाई हैं जिनमें वो सबसे छोटे हैं। पिताजी गाँव में किसानी करते थे, लेकिन तीनों बच्चे को संगीत में रूचि देख वो मुंबई आ गए। उनके सबसे बड़े भाई मनहार उदास भी बॉलीवुड में प्लेबैक सिंगिंग कर चुके हैं और दूसरे वाले भाई निर्मल उदास का भी गज़ल गायिकी में अच्छा खासा नाम है।

जब इक्यावन रुपये कमाए थे पहली बार पंकज उदास ने अपनी गायिकी से

सत्तर के दशक में जब इंडो-चाइना वार के बाद एक कार्यक्रम में जब मनहार उदास गए रहे थे तो उसी वक्त उसने अपने छोटे भाई पंकज को भी दर्शकों से परिचित कराया और वहाँ पर पंकज उदास ने “ऐ मेरे वतन के लोगों” गीत गाया। उनके गायिकी से प्रभावित होकर एक दर्शक ने उन्हें 51 रूपये की राशि दी थी जो की उस समय में बड़ी रकम थी। साल 2006 में गज़ल गायिकी में 25 साल पूरा करने के बाद उनको भारत के राष्ट्रपति डॉ कलाम के द्वारा पद्मश्री से सम्मानित किया गया। उनको अबतक कितने ही पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चूका है।

फिल्म नाम में उनके द्वारा गाया गया गीत “चिट्ठी आयी है” अब तक के बेहतरीन गीतों में से एक है। यहाँ पर आपको हम उन्हीं के कुछ गीत और गजलों के साथ छोड़े जा रहे हैं। आनंद लीजिये और पंकज जी को जन्मदिन की बधाइयां भी देते जाइए।

1. चिट्ठी ना कोई सन्देश (फिल्म: नाम, 1986)

2. चाँदी जैसा रंग है तेरा, सोने जैसे बाल

3. सबको मालुम है मैं शराबी नहीं

4. एक तरफ उसका घर, एक तरफ मयक़दा

5. बड़ी महँगी हुई शराब कि थोड़ी-थोड़ी पिया करो

गाने तो और भी बहुत हैं लेकिन यहाँ पर सभी लगा नहीं सकते। हमारे ऐसे ही बेहतरीन कंटेंट्स के अपडेट को पाने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक और ट्विटर को फॉलो ज़रूर करें। साथ ही हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्स्क्राइब करें।

Leave a Reply