Oscar 2019 - full list of winners

ऑस्कर-2019 के विजेताओं की पूरी लिस्ट यहाँ है।

Oscar 2019 - full list of winners

दुनिया भर के सिनेमाओं का सबसे बड़ा अवार्ड फंक्शन ऑस्कर 24 फरवरी को लॉस एंजिलिस के डॉल्बी थियेटर में संपन्न हुआ। यह ऑस्कर का 91वां सीजन है। मज़े की बात तो यह है कि पिछले तीस सालों में पहली बार ऑस्कर अवार्ड बिना किसी होस्ट के चला। हॉलीवुड समेत दुनियाभर के तमाम फिल्मी हस्ती ने इस अवार्ड फंक्शन में शिरकत किया। कहते हैं फिल्मी दुनिया में काम करनेवाले लोगों का फाइनल डेस्टिनेशन यही होता है, लेकिन यहाँ तक सभी पहुँच थोड़ी ना पाते हैं। इस बार के ऑस्कर में किस फिल्म ने बाजी मारी और किसके सितारे बुलंदियों को छुआ। इसी का लेखा-जोखा लेकर हम पहुँचे हैं आपके पास।

ऑस्कर विजेताओं कि पूरी लिस्ट:

बेस्ट फिल्म – ग्रीन बुक (निर्देशक – पीटर फैरेली)

फिल्म ग्रीन बुक की पूरी टीम

बेस्ट डायरेक्टर – अल्फांसो क्यूरॉन (इससे पहले अल्फांसो क्यूरॉन ग्रैविटी जैसी फिल्म निर्देशित कर चुके हैं।)

बेस्ट एक्ट्रेस – ओलिविया कोलमैन (फिल्म – द फेवरेट)

बेस्ट एक्टर – रामी मलिक (फिल्म – बोहेमियन रेप्सोडी। इस फिल्म में वो फ्रेडी मरकरी के किरदार को निभाए थे।)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर – मेहरशाला अली (फिल्म – ग्रीन बुक। इससे पहले साल 2017 में वो फिल्म मूनलाइट के लिए भी सपॉटिंग एक्टर का ऑस्कर जीत चुके हैं। मेहरशाला अली यह अवार्ड जीतने वाले पहले ब्लैक अमेरिकन बने थे।)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस – रेजिना किंग (फिल्म – इफ बेल स्ट्रीट कुड टॉक)

बेस्ट अडाप्टेड स्क्रीनप्ले – ब्लैकलैन्स्मैन

बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले – ग्रीन बुक (निक वलेलोंगा, ब्रायन हेस क्यूरी और पीटर फैरेली)

बेस्ट फिल्म एडिटिंग – जॉन ऑटमैन (फिल्म – बोहेमियन रेप्सोडी)

बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स – फर्स्ट मैन (पॉल लैम्बर्ट, इयान हंटर, त्रिस्तान माइल्स और जे डी स्वाम। यह फिल्म चन्द्रमा पर पहली बार कदम रखने वाले अमेरिकन अंतरिक्ष यात्री नील आर्मस्ट्रांग के जीवन पर आधारित है।)

बेस्ट ओरिजिनल गीत – शैलो (फिल्म – ए स्टार इज बोर्न, आर्टिस्ट – लेडी गागा)

बेस्ट ओरिजिनल म्यूजिक स्कोर – लुडविंग गोरनसन (फिल्म – ब्लैक पैंथर)

बेस्ट साउंड एडिटिंग – जॉन वारहर्स्ट और नीना हार्टस्टोन (फिल्म – बोहेमियन रेप्सोडी)

बेस्ट साउंड मिक्सिंग – पॉल मेसी, टीम केवाजीन और जॉन कसाली (फिल्म – बोहेमियन रेप्सोडी)

बेस्ट सिनेमैटोग्राफी – अल्फांसो क्यूरॉन (फिल्म – रोमा)

बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन – रुथ कार्टर (फिल्म – ब्लैक पैंथर)

बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म – स्पाइडर मैन: इन्टु द स्पाइडर – वर्स)

बेस्ट डॉक्यूमेंट्री (शार्ट सब्जेक्ट) – पीरियड: एन्ड ऑफ़ सेंटेंस (महिलाओं के मासिक धर्म के मिथक तो तोड़ती यह एक पॉवरफुल फिल्म है, जिसमें उत्तर प्रदेश के हापुर जिले के महिलाओं की कहानी को दिखाया गया है।)

नोट: सभी तस्वीर इंटरनेट से।

हमारे फेसबुक पेज को लाइक और ट्विटर पर भी फॉलो करें. वीडियो अपडेट्स के लिए यूट्यूब चैनल जरूर सब्स्क्राइब करें और बेल आइकॉन को भी छू दें.

Leave a Reply