ट्रेलर रिव्यू: केसरी
पहले भारत की सीमाओं का विस्तार अफगानिस्तान बॉर्डर तक था। ख़ैबर-पख्तूनवा इलाके के पास भारत और अफगानिस्तान का बॉर्डर एरिया। कोहट (जो अब पाकिस्तान में है) के पास एक चोटी पर छोटी सी चौकी है। दरअसल यह चौकी दो किलों के बीच है। एक तरफ लॉकहार्ट और दूसरी तरफ गुलिस्तान। यह फिल्म उसी चौकी को संभालने वाले 21 सिखों की है। ये २१ सिख 10,000 अफगानिस्तान लड़ाकों से भीड़ गया था और बहादुरी से लड़ते हुए सब वीरगति को प्राप्त हुए थे। लेकिन तबतक सिर्फ 21 सिख मिलके दुश्मनों के 180 से ज्यादा सैनिकों को मौत के घाट उतार दिया था। 12 सितम्बर 1897 को हुए इस लड़ाई में 21 सिखों की इस टुकड़ी को लीड कर रहे थे हवलदार इशार सिंह। फिल्म केसरी में अक्षय कुमार का किरदार उन्हीं से प्रेरित है। सारागढ़ी के संग्राम की यही है पूरी कहानी।
ट्रेलर में विजुअल्स काफी अच्छे दिख रहे हैं। सारागढ़ी के पहाड़ियों को बहुत ही खूबसूरती से दिखाया गया है। फिल्म देखते हुए रोमांच का दुगुना होने के पुरे चांसेस हैं। अक्षय कुमार के साथ लीडिंग लेडी है परिणीति चोपड़ा। फिल्म के डायलॉग्स काफी प्रोमिसिंग लग रहे हैं। एक जगह पर अक्षय कुमार का किरदार साथी सैनिकों को यह बता रहा है कि मस्जिद खुदा का घर होता है, उसे बनाने से कैसा परहेज। मतलब कुल मिलाकर देखा जाए तो फिल्म को मसालेदार बनाने कि पूरी कोशिश कि गयी है। लेकिन फिल्म बनी कैसी है यह तो 21 मार्च को ही पता चलेगा। जी हाँ, फिल्म 21 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
फिल्म को लिखे हैं गिरीश कोहली और अनुराग सिंह ने और निर्देशन है अनुराग सिंह का। अगर आप अनुराग सिंह के निर्देशन का लेवल देखना चाहते हैं तो साल 2014 में आयी दिलजीत दोसांझ अभिनीत पंजाबी फिल्म पंजाब 1984 को देखा जा सकता है। फिल्म का ट्रेलर बढ़िया है और उम्मीद है कि फिल्म भी निराश नहीं करेगी।
हम आपको ऐसे ही मजेदार जानकारियाँ देते रहे इसीलिए जरूरी है कि आप हमारे सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म पर हमसे जुड़ जाएँ।
फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो जरूर करें, साथ ही यूट्यूब चैनल को भी सब्स्क्राइब कर लें।