अदनान सामी ने तो ट्विटर पर पाकिस्तानियों की लंका लगा रखी है

अदनान सामी (Adnan Sami), नाम तो सुना ही होगा। गायक और संगीतकार हैं। पाकिस्तानी मूल के हैं लेकिन पैदा लन्दन में हुए हैं और नागरिकता भारत की लिए हुए हैं। अदनान की एकेडमिक और म्यूजिक, दोनों की पढ़ाई लन्दन में ही हुई है। अदनान सामी अपने ख़ास तौर के गायन शैली और पियानो बजाने के लिए दुनियाभर में मशहूर हैं। अपने 15 साल की उम्र से ही वो स्टेज पर गाना शुरू कर दिए और फिर साल 2001 में अब्बास-मस्तान की फिल्म “अजनबी” से बतौर गायक अपने बॉलीवुड कैरियर की शुरुआत की।

अदनान पाकिस्तानी पासपोर्ट पर हिंदुस्तान में रह रहे थे और बॉलीवुड में लगातार काम कर रहे थे। फिर साल 2015 में जब उनके पासपोर्ट की अवधिउ समाप्त होने को आयी तब पाकिस्तानी सरकार ने उनका पासपोर्ट रिन्यू करने से मना कर दिया। फिर अदनान ने साल 2015 के आखिर में भारतीय विदेश मंत्रालय में भारत की नागरिकता के लिए आवेदन दिया। भारत सरकार ने इनके अनुरोध को माना और 1 जनवरी 2016 से अदनान कानूनी रूप से भारत के नागरिक हो गए।

अब जब भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में तल्ख़ी बढ़ी है तो कुछ पाकिस्तानी इनको ट्रोल करने पर लगे हुए हैं। लेकिन अदनान तो ठहरे कलाकार आदमी। और जो सच्चे कलाकार होते हैं उनके पास सब चीजों की कमी हो सकती है लेकिन कला की कमी कभी नहीं हो सकती। अपने इसी कला में अदनान सामी ने ट्रोल करने की कला को भी अपना लिया। देखिए उनके कुछ मजेदार रिप्लाय, जो उन्होंने पाकिस्तानी ट्विटर यूजर को दिया है।

वीडियो: देखिए कितना सुरक्षित है रानू मंडल के लिए बॉलीवुड का भविष्य

लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक और ट्विटर को फॉलो जरूर करें। साथ ही हमारे वीडियो अपडेट्स के लिए यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब करके घंटी के बटन को दबाना ना भूलें।

Leave a Reply